गोसित राम विहार, कौशाम्‍बी


गोसित राम विहार, कौशाम्‍बी

गोसित राम विहार Photo11

गोसित राम विहार या मठ का बौद्ध धर्म ग्रंथों में श्रद्धामय उल्‍लेख मिलता है। यह स्‍थल बौद्ध धर्म के तीर्थयात्रियों के लिए क्षेत्र के मुख्‍य आकर्षणों में से एक है।  इस मठ का निर्माण भगवान बुद्ध के जीवनकाल के दौरान करवाया गया था। इसे एक व्‍यापारी गोसित रात के द्वारा बनवाया गया था, जो भगवान बुद्ध का बहुत बड़ा भक्‍त था और उसने बुद्ध और उनके शिष्‍यों के यात्रा के दौरान ठहरने के हिसाब से इसे बनवाया था ताकि वह लोग कौशाम्‍बी आने पर यहां रह सकें।

ऐसा माना जाता है कि भगवान बुद्ध इस क्षेत्र में अक्‍सर अपने शिष्‍यों के साथ यहां उपदेश देने के लिए आया करते थे। इस स्‍थल पर की गई खुदाई के बाद यहां कुछ भग्‍नावेश भी प्राप्‍त किए गए, जो इस स्‍थल के ऐतिहासिक होने का प्रमाण देते है। इन भग्‍नावेषों को इलाहबाद संग्रहालय में उस काल के प्रदर्शन के लिए रखा गया है।


Comments

Popular posts from this blog

वीर_मराठा_योद्धा_महादजी_शिंदे

त्रिरश्मी लेणी

तुळजा लेणी