कीर्ति स्तंभ और विजय स्तम्भ एक ही है या फिर अलग-अलग दो स्तंभ है ?
कीर्ति स्तंभ और विजय स्तम्भ एक ही है या फिर अलग-अलग दो स्तंभ है ? 4 जवाब राजेश कुमार चौधरी , सोचता हु रेतीले धोरो को देखकर (1974 से - अभी तक) June 11, 2019 को जवाब दिया गया · लेखक के 1 हज़ार जवाब हैं और जवाबों को 19.7 लाख बार देखा गया है कीर्ति स्तम्भ कीर्ति स्तम्भ एक स्तम्भ या मीनार है जो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है। इसे भगेरवाल जैन व्यापारी जीजाजी कथोड़ ने बारहवीं शताब्दी में बनवाया था। यह २२ मीटर ऊँची है। यह सात मंजिला है। इसमें ५४ चरणों वाली सीढ़ी है। इसमें जैन पन्थ से सम्बन्धित चित्र भरे पड़े हैं। कीर्तिस्तम्भ, विजय स्तम्भ से भी अधिक पुराना है। विजय स्तम्भ विजय स्तम्भ भारत के राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित एक स्तम्भ या टॉवर है। इसे मेवाड़ नरेश राणा कुम्भा ने महमूद खिलजी के नेतृत्व वाली मालवा और गुजरात की सेनाओं पर विजय के स्मारक के रूप में सन् १४४२ और १४४९ के मध्य...